स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आज सोमवार को चौथा दिन है। हालांकि रविवार रात से ही हो रही बारिश के कारण इंग्लैंड के साउथम्पट्टन में अभी मुकाबला शुरू नहीं हुआ है।साउथैंप्टन में लगातार बारिश के चलते चौथे दिन का पहला सेशन रद्द हो सकता है। फिलहाल हल्की बारिश जारी है। आज मैच देरी से शुरू होगा।

Rain has delayed the start of day four of the #WTC21 Final in Southampton ????️#INDvNZ pic.twitter.com/bE3DjPv0BF

— ICC (@ICC) June 21, 2021

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार,सॉउथैंप्टन में फिलहाल तापमान 11 डिग्री है और बारिश हो रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है। इतने कम तापमान के बीच मैदान सूखना नामुमकिन है।माना जा रहा है कि आज एक भी ओवर का खेल न हो।

Hello and good morning from Southampton. We are 90 minutes away from scheduled start of play on Day 4, but this is what it looks like currently. #TeamIndia #WTC21 pic.twitter.com/FoXiut9MYj

— BCCI (@BCCI) June 21, 2021

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)ने साउथम्पट्टन)आज सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मैदान की ताजा तस्वीर शेयर की है।तस्वीर में मैदान का आधा हिस्सा कवर से ढका हुआ दिखाई दे रहा है।


Twitter Mentions