स्पोर्ट्स डेस्क।इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथम्पट्टनमें खेलेजा रहेवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आज मंगलवार को पांचवां दिन है। वहीं कल रिजर्व डे रखा गया है। इस मैच में दो दिन तो बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी।अन्य दोदिन भी खराब मौसम और कम रोशनी की वजह से दिन का खेल जल्दी हो गया। वहीं अब आईसीसी ने दर्शकों को राहत दी है। कल रिजर्व डे के लिए मैच की टिकटों के दाम को कुछ हद तक सस्ता किया गया है।

Update: Play on Day 4 abandoned due to rain. We thank our fans who turned up and kept the tempo high. See you again, tomorrow.???? #TeamIndia #WTC21 pic.twitter.com/0OpqZ0hGd5

— BCCI (@BCCI) June 21, 2021

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार,पहले दिन का खेल बुरी तरह से बारिश ने धो डाला था। पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका था। वहीं दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका है।बारिश के कारण चौथे दिन के पहले सत्र का खेल भी नहीं हो सका।सोमवार को भी पूरा दिन बारिश के बीच ही निकल गया।

“Playing in his last Test match and hes put in a little masterclass of wicket-keeping.”

Glowing praise for BJ Watling from Nasser Hussain ????#WTC21 Final | #INDvNZ pic.twitter.com/RrMRb0fwz5

— ICC (@ICC) June 22, 2021

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टिकटों को तीन श्रेणी में रखा गया है, जिसमें पहले टिकट के लिए 15,444 रुपये, 10,296 रुपये और 7,722 रुपये के दाम तय किए गए थे।लेकिन नई कीमत के अनुसार दर्शक छठे दिन के खेल के लिए 10,296 रुपये, 7,722 रुपये और 5,148 रुपये में ही टिकट खरीद सकते हैं।


Twitter Mentions