स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के होव में दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में इंग्लैंड को शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। लेकिन भारतीय महिला टीम के लिए एक बेहद दुख भरी खबर भी आई। आईसीसी नेदूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,आईसीसी के मैच रैफरी फिल विटीकेस ने जुर्माना लगाया। भारतीय टीम निर्धारित समय के भीतर एक ओवर पीछे रह गई थी। इसी कारण मैच फीस का 20 फीसदी जुर्मान टीम पर लगाया गया है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। वनडे सीरीज में 2-1 से हार के बाद टीम ने टी-20 सीरीज में 1-1 की बारबरी कर ली। तीसरा मैच 14 जुलाई को होगा।