स्पोर्ट्स डेस्क।मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के आज रविवार को चौथ दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में लड़खड़ा गई। टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिये थे। टीम इंडिया के पास अभी 154 रनों की बढ़त है। ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद हैं।इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये हैं जबकि मोईन अली को दो विकेट व सैम कुरेन के खाते में एक विकेट आया है।

Stumps at Lord's????

Late strikes ensure the hosts end day four on a high!#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/ZnddNSqyzB pic.twitter.com/wkOf0BTJQe

— ICC (@ICC) August 15, 2021

भारत की ओर से अब तक सर्वाधिक रन उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने बनाए हैं। रहाणे ने 61 रनों की पारी खेली। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 45 रन व कप्तान विराट कोहली ने 20 रन बनाए हैं।भारतीय आलराउंडर रविन्द्र जडेजा को मोइन अली ने 3 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले, पहली पारी में 129 रनों की शानदार पारी खेलने वाले केएल राहुल मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं वहीं रोहित शर्मा 21 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर मोईन अली को कैच थमाकर पवेलियन लौट चुके हैं। केएल राहुल को भी मार्क वुड ने ही आउट किया। दोनों विकेट वुड के खाते में गए।

It's Stumps on Day 4⃣ of the 2nd #ENGvIND Test at Lord's!#TeamIndia move to 181/6 & lead England by 154 runs.

6⃣1⃣ for @ajinkyarahane88
4⃣5⃣ for @cheteshwar1 @RishabhPant17 (14*) & @ImIshant (4*) will resume the proceedings on Day 5.

Scorecard ???? https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/ulY0tJclSl

— BCCI (@BCCI) August 15, 2021

ट्रेंटब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट मैच जहां ड्रॉ रहा वहीं दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वहीं टीम इंडिया को गेंदबाजी में अब कमाल दिखाना होगा वरना ये टेस्ट मैच इंडिया के हाथ से निकल सकता है।


Twitter Mentions