स्पोर्ट्स डेस्क।नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान परभारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहलामुकाबले बिना नतीजे के ड्रॉ रहा।ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया पहलाटेस्ट रविवार को बारिश के कारण बिना नजीते के खत्म हो गया। ट्रेंटब्रिज पर पहले टेस्ट में बारिश ने लगातार निराश किया। पहले दिन से मैदान पर बारिश का खेल चलता रहा।पांचवें और आखिरी दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। सुबह से बारिश शुरू हो गई थी और दो सत्र का खेल पूरी तरह धुल गया। इसके बाद अंपायरों ने मैच को ड्रॉ पर खत्म करने का फैसला किया गया। जो रूट को मैच में 173 रन (64 और 109) बनाने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

UPDATE: Play has been abandoned. ☹️

The first #ENGvIND Test at Trent Bridge ends in a draw.

We will see you at Lord's for the second Test, starting on August 12. #TeamIndia

Scorecard ???? https://t.co/TrX6JMzP9A pic.twitter.com/k9G7t1WiaB

— BCCI (@BCCI) August 8, 2021

क्रिकइन्फो वेबसाइट के अनुसार, इंग्लैंड ने कप्तान रूट के शतक की बदौलत दूसरी पारी में 303 रन बनाए।इंग्लैंड ने भारत को 209 रन का लक्ष्य दिया था और जवाब में भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल होने तक14 ओवर में 1 विकेट खोकर 52 रन जुटा लिए थे। इसके बाद बारिश शुरू हुई और बंद ही नहीं हुई। आखिरकार मैच को ड्रॉ करना पड़ा।शनिवार को रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर नाबाद रहे थे। टीम काएकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (26) के रूप में गिरा। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने 11वें ओवर में विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया।

It has started to rain and the inspection has been delayed.#ENGvIND https://t.co/vJwSSjaQaS

— BCCI (@BCCI) August 8, 2021

भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने 64 रन देकर पांच सफलता हासिल की। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में पारी में पांच या इससे अधिक विकेट छठी बार लिये हैं। मोहम्मद सिराज ने 84 रन देकर दो और शार्दुल ठाकुर ने 37 रन देकर दोसफलता हासिल की।


Twitter Mentions