स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ने अप्रेल महीने के बेस्ट प्लेयर आफ द मंथ की आज सोमवार को घोषणा कर दी है।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी ने अप्रैल महीने का बेस्ट क्रिकेट चुना है। वहीं महिलाओं में आस्ट्रेलिया की एलिसा हेली को अप्रेल माही की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के रूप में चुना है।

???? Three ODIs, 228 runs at 76.00
???? Seven T20Is, 305 runs at 43.57
???? Became the No.1 ODI batsman

Well done, @babarazam258 for winning the ICC Men's Player of the Month for April ????#ICCPOTM pic.twitter.com/CuCaodFEk7

— ICC (@ICC) May 10, 2021

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार,बाबर का इस अवॉर्ड के लिए चयन साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ किए गए उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।यह पहला मौका है जब भारत के अलावा किसी और देश के खिलाड़ी ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले इस वर्ष के शुुरुआती तीनों महीनों में भारतीय क्रिकेटरों ने इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया था।

???? Three ODIs, 155 runs at 51.66
???? Leading run-scorer in Australias record-breaking ODI series win over New Zealand

Congratulations, @ahealy77 for becoming the ICC Womens Player of the Month for April ????#ICCPOTM pic.twitter.com/BX0fKScm2o

— ICC (@ICC) May 10, 2021

बाबर के साथ इस लिस्ट में फखर जमां और कुशल भुरतेल को भी नॉमिनेट किया गया था। लेकिन अंतिम मोहर बाबर के नाम पर आईसीसी ने लगाई।


Twitter Mentions