खेल डेस्क। दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आईसीसी ने अपने कुछ नियमों में बदलाव किया है। इसी के तहत आईसीसी ने कोरोना काल में क्वारंटीन को ध्यान में रखकर 7 अतिरिक्त खिलाडिय़ों या सहयोगी स्टाफ को सीनियर टूर्नामेंटों में टीम के साथ जाने की स्वीकृति दे दी है, जहां क्वारंटीन अनिवार्य है या टीमें जैव सुरक्षित बबल में रहेंगी।

अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की सिलसिलेवार वर्चुअल बैठकों के बाद कई बड़े फैसले लिए हैं।इस दौरान आईसीसी ने महिलाओं के एक दिवसीय क्रिकेट के दो नियमों में भी बदलाव किया है। इसके तहत आईसीसी ने वनडे में पांच ओवर का बल्लेबाजी पावरप्ले हटा दिया गया और अब सभी टाई मैचों का निर्णय सुपर ओवर के माध्यम से होगा।

आईसीसी ने पूर्णकालिक सदस्य महिला टीमों को स्थायी टेस्ट और वनडे दर्जा देने का भी निर्णय लिया है।वहीं बर्मिंघम में अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में सभी मैच महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे।