इंटरनेट डेस्क। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण अन्य राज्यों की तुलना में कम फैल रहा है।बीते 24 घंटे की यदि बात करें तो राज्य में आज रविवारको कोरोना संक्रमण के 53 नए केस मिले हैं।वहीं इस अवधि में करीब 146 रोगी रिकवर हुए हैं। कोरोना वायरस के कारण राज्य में एक ही दिन में करीब 2लोगों की मौत हो गई है। राज्य में सर्वाधिक केस चंबा जिले से मिले हैं। यहां 27 कोरोना रोगी नए मिले हैं।

Himachal Pradesh records 53 new #COVID19 cases, 2 deaths and 146 recoveries today, up till 7 pm

Active cases: 36,909
Total recoveries: 1,99,873
Death toll: 3,491 pic.twitter.com/TRe6P8nRc2

— ANI (@ANI) July 18, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, हिमाचल प्रदेशस्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के आधार पर हिमाचल प्रदेशमें अब तक कोरोना वायरस के कारण3,491लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब तक कुल1,99,873लोगों को रिकवर किया गया है।

हिमाचल प्रदेश मेंकोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी36,909 है। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। यहां कोरोना से अब तक 1036 लोगों की मौत हो चुकी है।



Twitter Mentions