इंटरनेट डेस्क। तीन नए केन्द्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसान आंदोलन को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नेतृत्व करने की अपील की है।

अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस गतिरोध को सुलझाने के लिए नेतृत्व करना चाहिए और किसानों की वास्तविक मांगों को पूरा किया जाना चाहिए।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि किसान यूनियनों को बातचीत के लिए केंद्र का निमंत्रण सही दिशा में एक कदम है, लेकिन बहुत देर हो चुकी है। भारत में किसानों के विरोध को लेकर न केवल देश में बल्कि अन्य देशों में भी चिंता बढ़ रही है, जहां भारतीय मूल के व्यक्तियों की एक बड़ी संख्या रहती है।

गौरतलब है कि किसानों के साथ गतिरोध समाप्त करने के लिए कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित था। इसके बाद अब सरकार और किसान नेताओं के बीच विज्ञान भवन में बैठक हो रही है।

Centre’s invitation to farmer unions for talks is a step in the right direction but taken too late. There is growing concern not only in the country but in other countries as well, where a sizable number of Persons of Indian Origin live, regarding protest of farmers in India.

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 1, 2020 https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2Fashokgehlot51%2Fstatus%2F1333714240151105536&widget=Tweet

Twitter Mentions