खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बादशाहत साबित करने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारत अब इस टीम के खिलाफ भी चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसका पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू होगा।

आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत के किन पांच बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस मामले में पहले स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 32 मैचों सर्वाधिक 2535 रन बनाए हैं। उन्होंने सात शतक भी लगाए हैं।

दूसरे स्थान पर भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं। जिन्होंने 38 मैचों में - 2483 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ 21 मैचों में 1950 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है। उनके बाद जी विश्वनाथ का नम्बर आता है, जिन्होंने 30 मैचों में 1880 रन बनाए हैं। इस सूची में पांचवें स्थान पर दिलीप वेंगसरकर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 26 मैचों में 1589 रन बनाए हैं।