नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने नेतृत्व की विभिन्न भूमिकाओं में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए अपने विद्यालयों में छात्र सलाहकार बोर्ड की शुरुआत की है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने यह जानकारी दी।

डीओई ने एक परिपत्र में बताया कि छात्र सलाहकार बोर्ड (एसएबी) छात्रों की आवाज के रूप में कार्य करेगा। यह कार्यक्रम चयनित किये गए 20 विद्यालयों में शुरू किया गया है और सातवीं, आठवीं, नौवीं एवं 11वीं कक्षा के हर 'सेक्शन के दो छात्रों को बोर्ड के सदस्य के रूप में चुना जाएगा। परिपत्र के अनुसार, एसएबी के सभी चुने गये सदस्य 'शिक्षक समन्वयकों और स्कूल प्रमुख द्बारा तय की गई (कम से कम) एक या अधिक उप-समितियों का हिस्सा होंगे।