इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानीलखनऊ में 1710 करोड़ की परियोजनाओं का आज मंगलवार कोकेंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेलोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त लखनऊ शहर मेंविकास से जुड़ी 180 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ किया।इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉक्टर दिनेश शर्मा नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, कानून मंत्री बृजेश पाठक और महापौर संयुक्ता भाटिया भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

We have decided that the 'BRAHMOS' missile will be built in Lucknow. CM has estimated that it will provide jobs to 5,000 people... A target has been set to provide PNG gas to every household in Lucknow: Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/Gt52kqD2zx

— ANI UP (@ANINewsUP) August 31, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अऩुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा किहमने तय किया है कि 'ब्रह्मोस' मिसाइल अब लखनऊ में ही बनाई जाएगी। सीएम ने अनुमान लगाया है कि इससे 5,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। लखनऊ में हर घर में पीएनजी गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा किवह लखनऊ को देश का नंबर वन शहर बनाना चाहते हैं और इसके लिए बाहर से प्रयास कर रहे हैं। किसी भी शहर का विकास उसके अवस्था अपना सुविधाओं और यातायात से ही देखा जाता है। वह चाहते हैं कि लखनऊ का यातायात ऐसा हो कि लोग बिना जाम में फंसे इधर से उधर आ जा सके अभी शहर में जाम की बहुत समस्या है।



Twitter Mentions