स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया है। वहीं खबर लिखे जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15ओवर में 113रन रन पर एक विकेट गंवाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ओपनर बल्लेबाज और इस आईपीएल सीजन के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक वेंटकेश अय्यर ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर 55 रन जड़ दिये। वेंकटेश अय्यर ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए।

INNINGS BREAK

3⃣6⃣ for @SDhawan25
3⃣0⃣* for @ShreyasIyer15

2⃣/2⃣6⃣ for @chakaravarthy29

The @KKRiders chase will begin soon. #VIVOIPL | #KKRvDC | #Qualifier2 | @DelhiCapitals

Scorecard ???? https://t.co/eAAJHvCMYS pic.twitter.com/0myLPVGvwH

— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2021

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने आज टीम को अहम मुकाबे में निराश किया। टॉप आर्डर से लेकर मध्यक्रम तक दिल्ली का आज हर क्रम फेल साबित हुआ। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 18 रन और शिखर धवन ने 36 रनों की पारी खेली। धवन ने एक चौका और दो छक्के लगाए। स्टोयनिस 18, श्रेयस अय्यर नाबाद 30 रनों की पारी खेली। अय्यर ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।

कप्तान ऋषभ पंत 6 रन बनाकर फर्ग्यूसन की गेंद पर त्रिपाठी को कैच थमा बैठे। शिमरॉन हिटमायर ने 10 गेंदों पर 17 रनों की पारी में दो छक्के लगाए। अक्षर पटेल 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। केकेआर की ओर वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक दो विकेट लिये। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन व शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला।


Twitter Mentions