स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का प्लेआफ दौर आज रविवार से शुरू हो रहा है। आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच में महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली 20 अंकों के साथ टॉप स्थान लेकर यहां पहुंची है वहीं चेन्नई 18 अंकों के साथ दूसरा नंबर पर मौजूद हैं। आज का मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में होगी। वहीं हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता से 13 अक्टूबर को दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी।

We're on GᒪOᖇY ᖇOᗩᗪ, and the journey begins tonight #DCvCSK #IPL2021 #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/IQfGP57fVw

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 10, 2021

आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, चेन्नई सुपरकिंग्स की टॉप आर्डर बल्लेबाजी टीम की सबसे मजबूत कड़ी बनी हुई है। टीम के दोनों ओपनर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस जहां सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में केएल राहुल के बाद दूसरे नंबर पर हैं वहीं रुतुराज गायकवाड़ चौथे नंबर पर मौजूद हैं। रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल के दूसरे हाफ में यूएई में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों से दिल्ली को बचकर रहना होगा।

You have 1️⃣1️⃣ seconds to guess the DC squad that will face #CSK in the Qualifier 1⃣ #YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvCSK pic.twitter.com/HuBP1tO7Mu

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 10, 2021

वहीं दिल्ली की बात करें तो शिखर धवन इस समय अपने पूरे रंग में दिखाई दे रहे हैं। धवन ने 14 मैचों में 544रन बनाए हैं। ओरेंज कैप की दौड़ में शिखर धवन केएल राहुल और चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस के बाद तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि प्लेसिस मात्र दो रन से उनसे आगे हैं। प्लेसिस ने 14 मैचों में 546 रन बनाए हैं। हालांकि केएल राहुल 626 रनों के साथ टॉप पर हैं। धवन ने अब तक तीन अर्धशतक लगाए हैं। 92 रन उनका सर्वाधिक स्कोर हैं। वहीं पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत भी अच्छा खेल रहे हैं। शॉ ने भी तीन अर्धशतक के साथ 401 रन बना चुके हैं। वहीं पंत दो अर्धशतक के साथ 14 मैचों में 362 रन बना चुके हैं।


Twitter Mentions