खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने चोट से क्रिकेट में शानदार वापसी की है। चोट से वापसी करते हुए वार्नर आईपीएल के आगामी संस्करण के शुरू होने से पहले व्हाइट बॉल क्रिकेट के 2 मुकाबलों में 195 रन बना चुके हैं।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट मार्श कप में शानदार शतकीय पारी खेल आईपीएल टीमों के लिए खतरें की घंटी बजा दी है। इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां संस्करण इस साल नौ अप्रेल से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

डेविड वार्नर ने तस्मानिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स की ओर से शतक लगाया है। तस्मानिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। जवाब में न्यू साउथ वेल्स ने सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में वार्नर ने 10 चौके की सहायता से 115 गेंदों पर 108 रन बनाए। इससे पहले एक मैच में वार्नर ने 74 गेंदों पर 87 रन बनाए थे।