इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में महिलाओं के साथ होने वालों अपराधों में और बढ़ोतरी हुई है।राजस्थान पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में मई 2021 में महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है।

राजस्थान पुलिस के अऩुसार,पिछले तीन साल के जारी महिला अपराधों के आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में छेड़छाड़ के कुल 3054 मामले दर्ज हुए थे जो साल 2020 में कम होकर 2978 रह गए लेकिन साल 2021 के दौरान मई तक ऐसे मामले बड़ी तेजी से बढ़े औरसंख्या 3508 तक पहुंच गई। बलात्कार के सबसे ज्यादा मामले मई में सामने आए हैं।

राजस्थान पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि2019 में जहां कुल 2298 और साल 2020 में 1807 रेप के केस दर्ज हुए थे वहीं इस साल मई तक कुल 2461 रेप केस दर्ज हो चुके हैं। साल 2019 के 7058 और साल 2020 में दर्ज 4103 मामलों की तुलना में साल 2021 मई तक महिला उत्पीड़न के 6254 मामले अब तक दर्ज किये जा चुके हैं।