इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कोरोना पूरी तरह बेलगाम हो चुका है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या लगातार लोगों को डरा रही है वहीं राज्य सरकार भी चिंता में है। कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन आज से शुरू हो गई हैं। सीएम अशोक गहलोत ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि हमें इस भीषण महामारी से बचाव के लिए जागना ही होगा। पहले खुद पर शासन करना होगा फिर अनुशासन होगा।

समय की मांग है कि आप सभी अपने पर, 'स्वयं लॉकडाउन' समझकर ही व्यवहार करें।इस स्तर का जन सहयोग रहेगा तभी हम मिलकर कोरोना को हरा पाएंगे।बहुत ही चिंताजनक स्थिति है,इसलिए हमें जागना ही होगा।
निज पर शासन फिर अनुशासन।
3 मई से 17 मई
रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइंस की पालना करें। pic.twitter.com/OqiX6VC62W

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 3, 2021

अशोक गहलोत ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा किसमय की मांग है कि आप सभी अपने पर 'स्वयं लॉकडाउन' समझकर ही व्यवहार करें। इस स्तर का जन सहयोग रहेगा तभी हम मिलकर कोरोना को हरा पाएंगे।बहुत ही चिंताजनक स्थिति है,इसलिए हमें जागना ही होगा। निज पर शासन फिर अनुशासन।3 मई से 17 मई रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइंस की पालना करें।

गौरतलब है कि राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को 18 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं करीब मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में राज्य सरकार की अब लोगों से यही अपील है कि घर पर रहें स्वस्थ रहें।


Twitter Mentions