इंटरनेट डेस्क।देशभर में बीते 24 घंटों में आज रविवारकोकोरोना के कुल 50,040 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार की तुलना में डेढ़ हजार केस कम हुए हैं। देशभर में अब रिकवरी रेट बढ़कर 96.75 तक पहुंच गई है। देशभर में अभी भी5,86,403 कोरोना के सक्रिय मामले मौजूद हैं।

COVID19 | India reports 50,040 new cases in last 24 hours; active cases decline to 5,86,403. The country's rate recovery rate rises to 96.75% pic.twitter.com/C7EgtRRZz8

— ANI (@ANI) June 27, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर देशभर में अब तक3,93 से ज्यादा लोगों ने वायरस के चलते दम तोड़ दिया है। वहीं देश में वायरस से कुल संक्रमित लोग तीन करोड़ से ज्यादा हो गई है।

देशभर में अब तक 32 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं देशभर में कई राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले भी सामने आ रहे हैं। पहले आठ राज्यों में 50 केस मिले थे। अब धीरे-धीरे 15 राज्यों से डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है।



Twitter Mentions