इंटरनेट डेस्क। भारत में इन दिनों कोरोना वायरस का तांडव देखने को मिल रहा है। दिश में प्रतिदिन रिकॉर्ड संख्या में नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,52,991 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इससे भारत में अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या बढक़र 1,73,13,163 हो गई है।

वहीं कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले एक दिन में भारत में 2812 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में अब कोरोना के कारण 1,95,123 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की कुल संख्या भी बढक़र 28,13,658 हो गई है। अभी तक देश में 1,43,04,382 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में रविवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,93,21,177 सैंपल टेस्ट हो चुके थे। इनमें से 14,02,367 सैंपल रविवार को ही हुए थे।