इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक नया रिसर्च लोगों को डरा रहा है। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज चंडीगढ़ एवं पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए इस रिसर्च में सामने आया है कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा लंबी हो सकती है। सामान्य फ्लू की तरह ही हर फ्लू सीजन में कोरोना की नई लहर का सामना करना पड़ सकता है।

साइंस डायरेक्ट जर्नल में प्रकाशित इस रिसर्च में दावा किया गया है कि धरती के उत्तरी गोलार्ध में जिस प्रकार सीजन शुरू होने पर फ्लू की बीमारी तेजी से फैलती है वैसे ही कोरोना भी फैल सकता है और सीजन खत्म होने पर कमजोर पड़ जाएगा।

1857 से लेकर 2015 के बीच फैली फ्लू जैसी बीमारियों के आंकड़ों और रुझान के आधार पर ये रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ऐसा बार-बार होगा। अगले साल इसी सीजन में फिर इसकी पुनरावृत्ति होगी। फ्लू का यह दौर अक्तूबर से शुरू होकर मई तक जारी रहेगा।