इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में 17 से अधिक नए कोरोना मरीज मिलने से ये आंकड़ा अब 1 करोड़ 12 लाख 62 हजार को पार कर गया है।

आज मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 17,921 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,12,62,707 हो गई है। वहीं पिछले एक दिन में 133 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इस वायरस के कारण अब तक भारत में 1,58,063 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में अब 1,84,598 मरीजों का ही इलाज चल रहा है। जबकि 1,09,20,046 मरीज कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद से मिली जानकारी के अनुसार, देश में मंगलवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,34,79,877 सैंपल टेस्ट हो चुके थे। इसमें से 7,63,081 सैंपल टेस्ट मंगलवार को ही हुए थे।