जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस बड़ी तेज़ रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 4401 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,58,688 पहुंच गई है। राज्य में इस महामारी ने 18 और लोगों को अपनी आगोश में ले लिया है। राज्य में कोरोना से मृतकों की 2918 हो गई।

एक्सपर्ट्स की राय में कोविड की दूसरी वेव पहली वेव से अधिक खतरनाक है। सितंबर-अक्टूबर 2020 में जब पहली वेव का संक्रमण सर्वाधिक (पीक पर) था तब जितने संक्रमित मामले और मृत्यु प्रतिदिन हुईं थी उससे अधिक प्रतिदिन पॉजिटिव मामले और मृत्यु अप्रेल के पहले 10 दिनों में हो चुके हैं।
3/3

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 10, 2021

राज्य में पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को जहां साढ़े तीन हजार से ज्यादा मरीज मिले वहीं शुक्रवार को ये आकंड़ा करीब 4 हजार था। वहीं शनिवार को फिर इसमें करीब 500 और मरीज जुड़ गए हैं। मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। 10, 12 और अब प्रतिदिन मौतों की संख्या 18 पहुंच गई है। माना ये भी जा रहा है कि कर्फ्यू का समय राज्य सरकार शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर सकती है।

बीते चौबीस घंटे में अजमेर में 149, अलवर में 162, बारां में 94, भीलवाड़ा में 258, बीकानेर में 94, चित्तौड़गढ़ में 84, धौलपुर में 104, डूंगरपुर में 117, राजधानी जयपुर में 657, झालावाड़ में 100, जोधपुर में 599, कोटा में 599, पाली में 88, राजसमंद में 107, सिरोही में 57 व उदयपुर में 527 कोरोना के नये केस सामने आए हैं।

नाइट टूरिज्म पर 30 अप्रैल तक रोक
राजधानी में सभी स्मारकों में अब नाइट टूरिज़्म पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। आमेर के किले का लाइट एंड साउंड शो पर भी 30 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी गई है। कोरोना के कारण पर्यटन, होटल इंडस्ट्री, फूड इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है।

एक ओर कोरोना के लगातार बढ़ते मामले हैं, दूसरी ओर दम तोड़ता पर्यटन. इस बार जनवरी के बाद से ही पर्यटन फिर से संभलने लगा था. आमेर महल में रोजाना आने वाले पर्यटकों की तादाद 6 हजार तक पहुंच गयी थी, लेकिन उस दौरान कोरोना के मामले भी काफी घट गए थे. मौसम में आई गर्मी के बाद एक ओर कोरोना बेलगाम हुआ तो फिर से इसका झटका सबसे पहले पर्यटन को झेलना पड़ा है.


Twitter Mentions