इंटरनेट डेस्क। भारतीय सेना की एक टुकड़ी इस वक्त तुर्कमेनिस्तान सेना के साथ कॉम्बैट मिशन की तैयारियों में लगी हुई है। आज गुरुवार को तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्काबाद से दूर दोनों देशों की सेनाओं के जॉइंट एक्सरसाइज मिशन के तहत कॉम्बैट फ्री फॉल सिस्टम को अंजाम दिया गया है।

#WATCH: Indian Armys Special Forces Training School has commenced training of Turkmenistan Special Forces in Combat Free Fall.

(Video Source: Indian Army) pic.twitter.com/t79yxAIFrb

— ANI (@ANI) March 4, 2021

फ्री फॉल एक्सरसाइज के दौरान नजारा देखने लायक था। भारतीय सेना के जाबांजों का हैरतअंगेज और रौंगटे खड़े कर देने वाला ये सीन आपने पहले नहीं देखा होगा।

एएनआई न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के अऩुसार, भारत और तुर्कमेनिस्तान के जवानों ने आज कॉम्बैट फ्री फॉल के तहत करीब 30000 फीट की ऊंचाई से पैराट्रूपर के जरिये आसमान से धरती पर छलांग लगाई। पेराट्रूपर के जरिये जवान 30 किमी. तक रेज तक ग्लाइड कर सकता है और वांछित लक्ष्य तक पहुंच सकता है।

भारतीय सेना के विशेष प्रशिक्षण बल स्कूल ने तुर्कमेनिस्तान विशेष बलों की क्षमता का निर्माण करने और उनकी सहायता करने के लिए तुर्कमेनिस्तान विशेष बलों को कॉम्बैट फ्री फॉल की ट्रेनिंग दी है।


Twitter Mentions