जयपुर। कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए देशभर में चल रहे टीका उत्सव के तहत पीएम मोदी जी के नेतृत्व में टीका उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जयपुर के वार्ड63 के शक्ति शिक्षा स्कूल प्रांगण में कोविड़ टीकाकरण कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। वार्ड के डॉक्टर एच.के त्रिवेदी, श्याम सुन्दर, गोपाल शर्मा, सुरेंद्र पूर्वंशी,देवेन्द्र कुमार शर्मा, नरेंद्र सिंह पुरुवंशी ,गोपाल शर्मा, धीरज व अन्य सभी कार्यकर्ताओं व चिकित्सकों का विशेष सहयोग रहा।कैंप में कुल 300 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।

वार्ड 63 के सदस्य पीयूष किराडू ने इस मौके पर कहा किमैं अन्य सभी वार्ड के वासियों को अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगवा कर स्वयं को कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाएं। पीयूष किराडू का विशेष सहयोग रहा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को जड़ मिटाने के लिए इस समय देशभर में वैक्सीनेशन प्रसोस चल रहा है। कोवैक्सीन, कोविशील्ड के अलावा अब देश में रशियन वैक्सीन स्पूतनिक वी, अमरीकी नोवावैक्स सहित पांच वैक्सीन अक्टूबर तक उपलब्ध होंगी।