इंटरनेट डेस्क। नक्सलवाद छोड़कर सामान्य जीवन जीने के लिए आगे आ रहे नक्सलियों की केंद्र सरकार द्वारा टाउनशिप बनाई जा रही है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए उनके रहने के लिए अलग से देश की पहलाटाउनशिप दंतेवाड़ा जिले में बनाया जा रहा है। सीआरपीएफ और जिला पुलिस की देखरेख में यहां निर्माण चल रहा है। दंतेवाड़ा में तैनात एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया किलोन मर्राटू अभियान जिसका मतलब है घर वापसी, ये अभियान हमने 1 वर्ष पहले शुरू किया था। अब तक 381 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है जिसमें से 101 इनामी माओवादी थे। इन माओवादियों के रहने के लिए ही इस टाउनशिप का निर्माण किया जा रहा है।

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया किइसके बाद लोन मर्राटू-2 लॉन्च किया गया जिसमें इन्हें सरकार की 12 योजनाओं से जोड़ा गया। वहीं उन्होंने बताया किइनमें से 150 माओवादी ऐसे थे जो अपने गांव में रहने में ख़तरा महसूस कर रहे थे।

जिसके बाद केंद्र सरकार की योजना के तहत इन आत्मसमर्पित माओवादियों के लिए देश का पहला टाउनशिप दंतेवाड़ा में बनाया जा रहा है। यहां 20 अलग-अलग चीजों की दुकान खोली जाएंगी और इन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी।