इंटरनेट डेस्क। छ्त्तीसगढ़ में पिछले हफ्ते बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले के बाद आज रविवार को नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए सर्च आपरेशन में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के कोर नक्सली एरिया दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच रविवार को दोपहर में बड़ी मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद हुआ है। वहीं नक्सलियों ने बीजापुर पुलिस थाने के पास बन रहे वाटर फिल्टर प्लांट के पास भी कई धमाके किए हैं। वहां मौजूद 5 वाहनों में आग लगा दी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल नक्सली हमले के मास्टरमाइंड हिडमा की खोज में हैं। हिडमा नामक नक्सली सुरक्षाबलों के रडार पर है।

Chhattisgarh: Naxals set fire to five vehicles engaged in the construction of a water filter plant in Bijapur's Naimed police station limits pic.twitter.com/J4TihX5vxb

— ANI (@ANI) April 11, 2021

सुरक्षाबल के जवानों और कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मृत नक्सली वेट्टी हूंगा पर एक लाख रुपए का इनाम था। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने 2 किलो का आईईईईडी विस्फोटक, एक 8 एमएम की पिस्टल, भरमार बंदूक सहित नक्सली साहित्य व अन्य वस्तुएं बरामद की है।

Chhattisgarh | A Naxal with reward of Rs 1 lakh on his head killed in a fire exchange with Dantewada District Reserve Guard, in forest area between Gaadam & Jungampal villages. One 8 mm pistol, a country-made gun, 2 kgs of IED with other items recovered: P Sundarraj, IG Bastar

— ANI (@ANI) April 11, 2021

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले के दौरान 22 जवान शहीद हो गए थे वहीं कई गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सली अपने साथ बंधक बनाकर ले गए जिसे पांच दिनों के बाद छोड़ा था।



Twitter Mentions