इंटरनेट डेस्क। चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में कल भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। इस मैच के साथ ही क्रिकेट स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों के प्रवेश को भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दी है। इसके बाद तमिलनाडु क्रिकेट बोर्ड (टीएनसीए) ने आगामी मैच के लिए टिकट बिक्री शुरू कर दी है। आज शुक्रवार को टीएनसीए क्रिकेट मैचों के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी।

Chennai: Fans queue up for tickets outside Chepauk's M.A. Chidambaram Stadium ahead of 2nd Test Match between India and England from13th to 17th February, 2021 pic.twitter.com/Izjzq4pKhO

— ANI (@ANI) February 12, 2021

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मैच से दर्शकों को प्रवेश दिया गया है। 50 फीसदी दर्शक इस मैच में शामिल होंगे। मैच से एक दिन पूर्व क्रिकेट प्रशंसकों ने जमकर टिकट खरीदे। इस दौरान चेन्नई में टिकट विंडो पर भारी भीड़ देखी गई।

कोरोना काल के बाद लगभग जनवरी में भारत में अंतिम मैच था जिसमें दर्शकों को एंट्री दी गई थी। अब लगभग एक साल बाद भारतीय क्रिकेट मैदानों में दर्शक क्रिकेट का रोमांच देख सकेंगे। तीसरा और चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।


Twitter Mentions