इंटरनेट डेस्क। आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन स्थित गाबा मैदान पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार यानी आज आस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन के जवाब में भारत की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 336 रनों पर आलआउट हो गई है। वहीं दिन के खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 ओवर की बल्लेबाजी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिये हैं। कंगारुओं के पास 54 रनों की बढ़त है। कंगारुओं को पहली पारी में 33 रन की रन की बढ़त मिली।वॉर्नर 20 और हैरिस एक रन बनाकर नाबाद रहे। वॉर्नर ने तीन चौके लगाए हैं।

Stumps on Day 3 of the 4th Test.

Australia 369 & 21/0, lead India 336 by 54 runs.

Scorecard - https://t.co/bSiJ4wW9ej #AUSvIND pic.twitter.com/sQ2G15jMU4

— BCCI (@BCCI) January 17, 2021

इससे पहले एक समय टीम इंडिया 186 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष की स्थिति में थी। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर और शार्दूल ठाकुर की जोड़ी ने कमाल कर दिया। सातवें विकेट के लिए दोनों ने शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को भंवर से निकाल दिया। शार्दूल ठाकुर ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 115 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के लगाए। तेज गेंदबाज कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर दिया। वहीं वॉशिंगटन सुंदर 62 रनों की बेजोड़ पारी खेलकर स्टार्क की गेंद पर ग्रीन को कैच दे बैठे। उन्होंने 144 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्का लगाया है। नवदीप सैन 5 रन बनाकर हेजलवुड का शिकारब बने।

दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी से पहले भारत ने सुबह के सेशन में चेतेश्वर पुजारा (25) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (37) तथा दूसरे सेशन में मयंक अग्रवाल (38) और ऋषभ पंत (23) के विकेट गंवाए। इन चारों बल्लेबाजों ने सकारात्मक शुरुआत की लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए हैं। सुंदर और शार्दूल की जोड़ी ने अपनी रक्षात्मक तकनीक से दर्शकों के साथ ही कॉमेंटेटर और पूर्व दिग्गजों को प्रभावित किया।


Twitter Mentions