इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे हैं। हालांकि 63 सालों में पहली बार बहादुर बच्चे गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा नहीं होंगे। 1957 से यह सिलसिला लगातार चल रहा था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस साल राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे राजपथ पर नहीं दिखेंगे।

Interacting with Rashtriya Bal Puraskar awardees. #BalSamvadWithPM https://t.co/TYZH1w0eu1

— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2021

पीएम से बात करने वालों में अलीगढ़ के 11वीं के छात्र शादाब भी शामिल। सरकार असाधारण योग्यता और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को यह पुरस्कार प्रदान कर रही है।

इस दौरान पीएम मोदी आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, यूपी सहित कई राज्यों के वीरता पुरस्कार हासिल करने वाले बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर रहे हैं। पीएम मोदी इस दौरान करीब 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2021 से सम्मानित कर रहे हैं। इनोवेशन, स्कॉलस्टिक्स, स्पोर्ट्स, आर्ट्स एंड कल्चर, सोशल सर्विस और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण योग्यता और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को यह पुरस्कार दिया जाता है।



Twitter Mentions