स्पोर्ट्स डेस्क।आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2021 के मुख्य चरण की शुरुआत आज शनिवार को आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच से हो रही है। आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। साउथ अफ्रीका की हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही है। आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अफ्रीका को एक के बाद एक तीन झटके देते हुए साउथ अफ्रीका ने 7ओवर में 39रनों पर तीन विकेट गंवा दिये हैं। आस्ट्रेलिया की ओर से हैजलवुड ने दो सफलता जबकि मैक्सवेल को एक सफलता मिली।

An absolute beauty from Josh Hazlewood ????

He strikes with his first delivery to dismiss Rassie van der Dussen!#T20WorldCup | #AUSvSA | https://t.co/SGLZbYpGoo pic.twitter.com/EAkDlW7fga

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 23, 2021

अफ्रीका की ओर से कप्तान टेंबा बवूमा मात्र 12 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं क्विंट डि कोक को 7 रनों के स्कोर पर हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अफ्रीका को तीसरा झटका वेन डेन डुसैन के रूप में लगा। डुसैन दो रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर मैथ्यु वेड को कैच थमा बैठे।

आस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने दो विकेट झटके जबकि मैक्सवेल को एक सफलता मिली। स्टार्क, कमिंस और जैंपा को अभी तक सफलता नहीं मिली है।


Twitter Mentions