इंटरनेट डेस्क।पूर्वोत्तर राज्य असम में भी कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। असम में डेढ़ से दो हजार के करीब हर रोज कोरोना के मामले मिल रहे हैं।बीते 24 घंटे में आज मंगलवार कोअसम में 555 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में532 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य में एक ही दिन मेंकरीब 13लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 6 हजार से ज्यादा है।

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी असम स्वास्थ्यविभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक असम में मरने वालों की संख्या5,600हो गई है। असम में अब तक 5,72,084लोगों कोरिकवर किया जा चुका है। सक्रिय मामलों की संख्या6,910 है।

असम में अब तक कोरोना वायरस से कुल5,85,689लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। वहीं राज्य में सबसे ज्यादा केस कामरूप जिले से आए हैं। कामरूप जिले में कोरोना के 71नए रोगी मिले हैं।