श्रीनगर | भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने करगिल में सोमवार को अपनी तरह के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन (सीआरएस) 90.8 मेगाहट्ज का उद्धाटन किया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। सीआरएस का उद्धाटन फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल आफिसर इन कमांडिग लेफ्टिनेंट जनरल अनिद्य सेनगुप्ता ने किया। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में यह पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन है जो स्थानीय आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। लद्दाख में चार और सीआरएस की योजना बनाई गई है और निकट भविष्य में ये प्रसारण सेवाएं शुरू कर देंगे।