इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जयपुर के चोमू कस्बे में वन्यजीव उल्लू बेचने के नाम पर कुछ लोग ठगी करने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने दो आरोपियों को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने और किन-किन लोगों से ठगी की घटना को अंजाम तक पहुंचाया है।

राजस्थान: चोमू में उल्लू बेचने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया।
थाना कालाडेरा में शिकायत मिली कि आरोपियों ने 90 लाख रुपये का उल्लू 5 लाख में देने का प्रलोभन देकर ठगी की और फ़रार हो गए। 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है:DCP जयपुर ग्रामीण संदीप सारस्वत(10.08) pic.twitter.com/Tg1WOhzsag

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, राजस्थान पुलिस के जयपुर ग्रामीण डीसीपी संदीप सारस्वत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया किथाना कालाडेरा में शिकायत मिली कि आरोपियों ने 90 लाख रुपये का उल्लू 5 लाख में देने का प्रलोभन देकर ठगी की और फ़रार हो गए। 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

राज्य में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ठग गिरोह आम लोगों के साथ ठगी की वारदात कर रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने भी पुलिस में ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।



Twitter Mentions