स्पोर्ट्स डेस्क।आईपीएल 2021 के 46वें मैच में आज शनिवार को पहले मुकाबले में दिल्ली ने शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 129 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ दिल्ली के 9 जीत के साथ 18 अंक हो गए हैं और दिल्ली की टीम प्लेआफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले चेन्नई ने पहले ही प्लेआफ में जगह बना ली है।

2⃣nd wicket for @akshar2026

3⃣rd strike for @DelhiCapitals #MI lose Suryakumar Yadav for 33. #VIVOIPL #MIvDC

Follow the match ???? https://t.co/Kqs548PStW pic.twitter.com/JqWW1xcyy8

— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021

मुंबई की ओर से सर्वाधिक 33 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली। दिल्ली की ओर से आवेश खान और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। वहीं दिल्ली की ओर से श्रेयस अय्यर अय्यर ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने 22 गेंदों पर 24 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दिल्ली के सामने जीत के लिए 20 ओवरों में 130 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई की ओर से सर्वाधिक 33 रनों की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली। कप्तान रोहित शर्मा मात्र 7 रन बनाकर ही आउट हो गए। क्विटंन डि कोक ने 19 रन, सौरभ तिवारी ने 15 रन, किरोन पोलार्ड 6 रन, हार्दिक पंड्या ने 17 रनों का योगदान दिया।


Twitter Mentions