इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना वायरस पर पूरी तरह नियंत्रण लगा हुआ है वहीं मौसम बदलने से डेंगू के मामले राज्य में लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में डेंगू का प्रकोप एक के बाद एक लोगों की जान ले रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य के मेरठ जिले में डेंगू के मामलों ने डरा दिया है। यहांडेंगू के 33 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 249 मरीज़ों रिकवर किया जा चुका है। वहीं अभी भी डेंगू के सक्रिय मामले 158 हैं।

33 new cases of dengue have been reported in Meerut. With this, active cases rise to 158. There are 70 patients who are hospitalised and 88 are in home isolation. Door-to-door survey is being done: Akhilesh Mohan, CMO Meerut (28.09) pic.twitter.com/Oh0gooXeJw

— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, मेरठ केमुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में डेंगू का डंक लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। जिले में हर दिन डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं।

बीते 24 घंटे में33 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। वहीं पहले से उपचाररत 249 मरीज़ों को रिकवर होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।70 मरीज़ अभी अस्पताल में हैं और 88 मरीज़ घरों के अंदर इलाज करा रहे हैं।



Twitter Mentions