इंटरनेट डेस्क। नई दिल्ली मेंकेंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया।एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि2041 का रीजनल प्लान बनना है उसके बारे में आज की बैठक में विचार विमर्श हुआ। अलग-अलग राज्यों से काफी सुझाव आए हैं, सुझाव के अनुसार जो सहमति बनेगी उससे 2041 का ड्राफ्ट प्लान तैयार होगा।

2041 का रीजनल प्लान बनना है उसके बारे में आज की बैठक में विचार विमर्श हुआ। अलग-अलग राज्यों से काफी सुझाव आए हैं, सुझाव के अनुसार जो सहमति बनेगी उससे 2041 का ड्राफ्ट प्लान तैयार होगा: एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर https://t.co/JR7c2t0d72 pic.twitter.com/3CnlbBEI6R

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, इससे पहले 31 अगस्त को भी एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक हुई थी। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के प्लानिंग बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका। एनसीआर के वर्ष 2041 के मास्टर प्लान के प्रस्तावित मसौदे पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बोर्ड की फुल बैठक टाल दी गई है। राज्यों के आग्रह पर यह बैठक एक बार फिर टाली गई है।



Twitter Mentions