स्पोर्ट्स डेस्क। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी 2021-2022 होम सीजन की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया अपनी घरेलू जमीं पर न्यूजीलैंड के साथ होम सीजन की शुुरुआत करेगी। आज सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया को होम शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडियानवंबर 2021 से जून 2022 के बीच देश में 4 टेस्ट, 3 वनडे और 14 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

Team India's home season to begin with NZ series and end with T20Is against South Africa

Read @ANI story | https://t.co/Tg1tX5I8sP#BCCI pic.twitter.com/hNclNTgmhF

— ANI Digital (@ani_digital) September 20, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार,भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होम ग्राउंड पर 2 टेस्ट और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे और पांच टी-20 मैच में उतरना है। इसके बाद श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पहुंचेगी। जिसमें दो टेस्ट और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन होगा।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम का 10 दिनों का भारतीय दौरा होगा।जिसमें उसे पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।भारतीय टीम दिसंबर 2021-जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी।


Twitter Mentions