दुबई। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम की जीत के बाद बड़ा बयान दिया है। हार्दिक ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में इस बारे में बात की है। जसप्रीत बुमराह से बात करते हुए पांड्या ने कहा, सच कहूं, तो हमने 200 का लक्ष्य नहीं बनाया, लेकिन सौभाग्य से हमें यह मिल गया।

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में क्वालिफायर 1 में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के क्रमश: 51 और नाबाद 55 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाए। हार्दिक ने भी आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 14 गेंदों पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली।

Discussing yorkers and big sixes with Jasprit Bumrah and Hardik Pandya ????️????

P.S. - Krunal Pandya makes a guest appearance to add some fun on the microphone ???? #Dream11IPL #MIvDC

Watch the full interview ???? https://t.co/vW0cseyezG pic.twitter.com/Rk8uRnWpk4

— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही और शीर्ष तीन बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और अजिंक्या रहाणे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर केवल 143 रन ही बना सकी। मार्कस स्टोइनिस ने टीम की ओर से सर्वाधिक 65 रन की पारी खेली।


Twitter Mentions