स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 172 रन बनाए हैं। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खबर लिखे जाने तक 14 ओवर में तीन विकेट पर 117रन बना लिये हैं। चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्धतक पूरा कर लिया है। वहीं रोबिन उथप्पा चेन्नई के लिए पहली बार यूएई में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए। फाफ डु प्लेसिस ने निराश किया और एक रन बनाकर एनरिक नोर्त्जे की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

???? - run partnership comes up between @Ruutu1331 & @robbieuthappa ????????

Live - https://t.co/38XLwtuZDX #Qualifier1 #VIVOIPL pic.twitter.com/2krB9oTU8b

— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021


इससे पहले दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की बेजोड़ पारी खेली। शिमरॉन हिटमायर 24 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेलकर ब्रावो की गेंद पर जड़ेजा को कैच थमा बैठे। शॉ ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं पंत ने तीन चौके और दो छक्के लगाए। हिटमायर ने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

अक्षर पटेल ने 10 रन, पूर्व कप्तान शिखर धवन 7 रन, श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली की ओर से टॉम कुरैन को दो विकेट जबकि एनरिक नोर्त्ज को एक विकेट मिल चुका है।


Twitter Mentions