न्यूज़ डेस्क | राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिग योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने तथा सरकारी नौकरियों के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराये जाने हेतु विभिन्न कोचिग संस्थाओं के चयन हेतु गठित कमेटी द्बारा 17 पात्र कोचिग संस्थाओं को चयन किया गया है।

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत यूपीएससी द्बारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा एवं आरपीएससी द्बारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हेतु उदयपुर की डॉ. अनुष्का मेमोरियल एज्यूकेशनल सोसायटी का चयन किया गया। इसी प्रकार आरपीएससी द्बारा आयोजित सबइंस्पेक्टर, पूर्व में 36०० ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे-मैट्रिक्स में पे लेवल-10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं एवं रीट परीक्षा हेतु बांसवाड़ा की सिद्बार्थ एकेडमी का चयन किया गया।

आरएसएमएसएसबी द्बारा आयोजित परीक्षा जैसे पटवारी, कनिष्ठ सहायक व कांस्टेबल परीक्षा हेतु उदयपुर की डॉ. अनुष्का मेमोरियल एज्यूकेशनल सोसायटी को तथा सिद्बार्थ एकेडमी बांसवाड़ा को पटवारी, कांस्टेबल परीक्षा व क्लैट परीक्षा हेतु चयनित किया गया। साथ ही इंजीनियरिग.मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए बांसवाडा की सिद्बार्थ एकेडमी व उदयपुर की एम.के. जैन क्लासेज का चयन किया गया। योजनान्तर्गत पात्र अभ्यर्थी कोचिग हेतु ऑनलाइन आवेदन अपने एसएसओ पार्टल से 24 सितंबर तक कर सकते है।