खेल डेस्क। आईपीएल का 14वां संस्करण शुरू होने से पहले ही विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। टीम के लिए बुरी खबर ये है कि देवदत्त पडिक्कल के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनियल सैम्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनियल सैम्स सैम्स 3 अप्रैल को चेन्नई पहुंचे थे तब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

आज डेनियल सैम्स की दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब सैम्स को एक मेडिकल सेंटर में रखा गया है। इससे पहले आरसीबी के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. हालांकि, अब वह इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हो गए हैं। गौरतलब है कि आईपीएल-14 का उद्घाटन मुकाबला नौ अप्रेल को मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।


Royal Challengers Bangalore medical team is in constant touch with Daniel Sams and continue to monitor his health and abide by the BCCI protocols.

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021

Twitter Mentions