स्पोर्ट्स डेस्क।पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खबर है। महिला क्रिकेटर्स की सैलरी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इजाफा किया है।पीसीबीने महिला क्रिकेटरों के लिए 2021-22 सीजनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मंथलीसैलरी में 10 फीसदी का इजाफा भी किया है।पीसीबी ने आज सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि कॉन्ट्रैक्ट1 जुलाई से लागू होगा, जिसमें 12 खिलाड़ियों को शामिल किया है।लिस्ट-ए कैटेगरी में बिस्माह मारूफ और जावरिया खान को शामिल किया गया है।

Central contracts for Pakistan womens cricketers for 2021-22

More Details ▶️ https://t.co/MXIR9F29cv#BackOurGirls pic.twitter.com/fAwLqFvSx2

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 28, 2021

मीडिया रिपोर्ट्स के अऩुसार,सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को चार भागों में ए, बी और सी वर्गों में विभक्त किया गाय है। आठ महिला क्रिकेटरों को इमर्जिंग कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया है। कुल 20 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्टदिया है। पिछले साल 18 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्टेक्ट दिया गया था। कैटेगरी बी में आलिया रियाज डायना बेग और निदा दार को रखा गया है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर्स चयन समिति ने पिछले एक साल के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें कॉन्ट्रेक्ट किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगातार महिला क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा रहा है।


Twitter Mentions