इंटरनेट डेस्स। गुजरात में कल शनिवार को विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद गुजरात के नए सीएम के लिए रेस शुरू हो चुकी है। आज रविवार को राजधानी गांधी नगर स्थित बीजेपी कार्यालय कमलम में लगातार चहल-पहल देखी जा रही है। एक के बाद एक बड़े नेता यहां पहुंच रहे हैँ। सीएम पद के लिए चर्चा में चल रहे उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं। इन्हीं तीनों में से किसी एक को गुजरात की बागड़ौर संभालने के लिए सीएम पद के लिए चुना जाएगा।

BJP Gujarat president CR Patil also arrives at the party office in Gandhinagar. pic.twitter.com/5qmDtBLfhP

— ANI (@ANI) September 12, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार,पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं।दोपहर दो बजे से बीजेपी विधायक दल की बैठक रखी गई है। अभी पार्टी की बैठक चल रही है। मुख्यमंत्री के साथ ही राज्य में दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं।माना जा रहा है कि ये डिप्टी सीएम ओबीसी और आदिवासी समाज से होंगे।

BJP leader Nitin Patel arrives at the party office in Gandhinagar. pic.twitter.com/AVj0zZv3gH

— ANI (@ANI) September 12, 2021

केंद्रीय मंत्री और राज्य इकाई के प्रभारी भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष सहित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये ही नेता गुजरात का नया सीएम चुनेंगे। कुछ ही घंटे में नए सीएम का ऐलान कर दिया जाएगा।



Twitter Mentions