इंटरनेट डेस्क।12 सितंबर को होने वाले दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवानकी बरसी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री और रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस ने कहा किमैं कार्यक्रम में जाउंगा। रामविलास पासवान मेरे बड़े भाई और आदर्श थे। मैं उनका कर्ज़दार हूं। चिराग पासवान मुझे कार्ड नहीं देते तो भी मैं जाता। अच्छी शुरुआत है कि उन्होंने घर आकर कार्ड दिया।

मैं कार्यक्रम में जाउंगा। रामविलास पासवान मेरे बड़े भाई और आदर्श थे। मैं उनका कर्ज़दार हूं। चिराग पासवान मुझे कार्ड नहीं देते तो भी मैं जाता। अच्छी शुरुआत है कि उन्होंने घर आकर कार्ड दिया: 12 सितंबर को रामविलास पासवान की बरखी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस pic.twitter.com/Y8s8mB91YQ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारसलोजपा नेता चिराग पासवान के लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात पर कहा किव्यक्ति नहीं, समय बलवान होता है। राजनीति में मिलना जुलना चलता है। इसका गलत अर्थ नहीं लगाना चाहिए। समय आएगा तो परिस्थिति के आधार पर तय होगा। आप चिराग पासवान से पूछिए कि उनका झुकाव किधर है।

गौरतलब है कि दिवंगत नेता रामविलास पासवान की बरसी कार्यक्रम को लेकर उनके बेटे चिराग पासवान हाल ही में लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बरसी में आने का न्यौता भी उन्हें दिया था।



Twitter Mentions