नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार (9 सितंबर 2021) से दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे. वे जम्मू पहुंचे और सबसे पहले मां वैष्णो के दर्शन करने निकले। उनके यात्रा मार्ग पर जाने के वीडियो भी माता वैष्णो देवी के जयकारों के साथ वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के दौरे को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.


एक यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'मंदिर नहीं बनाऊंगा, लेकिन हिंदू लोगों को उल्लू बनाऊंगा, जब चुनाव नजदीक होगा, तो वे मंदिर जाएंगे और ड्रामा करेंगे. कौआ दूध से नहा भी ले तो सफेद नहीं होता।' विनय कुमार त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'किसी हिंदू राज्य में चुनाव होने वाले हैं, सावधान रहें ये नकली लोग मंदिर नहीं बनाने जा रहे हैं।'

माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने के लिए @RahulGandhi जी श्रद्धालुओं के साथ माँ के दरबार की तरफ आगे बढ़ते हुए।#RahulVaishnoDeviYatra pic.twitter.com/56CqsqOOGK

— Congress (@INCIndia) September 9, 2021

लाहरीलाल नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, ''मोदी और योगी जी ने सब कुछ बदल दिया है.'' राहुल गांधी माता वैष्णव देवी के दर्शन करने गए हैं, प्रियंका गांधी अयोध्या जा रही हैं, मायावती अपने मंच से हर हर महादेव का जाप कर रही हैं और टीपू सुल्तान के फैन अखिलेश यादव मथुरा में मंदिर निर्माण की घोषणा कर रहे हैं, हमारा वोट सार्थक हुआ।

बीना गोगरी नाम की एक यूजर ने लिखा कि 'पहले जो सिर्फ मस्जिदों-मजारों में नजर आते थे, अब उन्हें हिंदुओं को लुभाने के लिए हर चुनाव से पहले मंदिर-मंदिर घूमना पड़ता है। मोदी है तो मुमकिन है।' जीतू पाल नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'राहुल जी कहते थे कि मंदिरों में लोग लड़कियों को छेड़ने जाते हैं। अब राहुल जी आपने भी लड़की से छेड़छाड़ की या नहीं?'



Twitter Mentions