स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान में तालिबान शासन के आने से जैसा लोग सोच रहे थे आखिरकार अब वैसा ही हो रहा है। तालिबान ने अफगानिस्तान में आईपीएल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। क्रिकेट को अफगानिस्तान में खत्म करने के लिए तालिबान द्वारा उठाया गया ये पहला कदम है। माना जा रहा है कि आगामी विश्वकप में भी तालिबान कई उल्टे सीधे फैसले ले सकता है। तालिबान ने अपने बयान में आईपीएल को इस्लाम विरोधी बताया है।

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, दरअसल तालिबान आईपीएल में चीयरलीडर्स के नाचने गाने से परेशान है। तालिबान ने कहा कि कि ये नंगा नाच इस्लाम के विरोध में है। इस तरह की लीग का प्रसारण हम अफगानिस्तान में नहीं कर सकते हैं।

पत्रकार और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर एम. इब्राहिम मोमंद ने कहा कि आईपीएल मैचों के लाइव प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि इसे इस्लाम विरोधी माना गया है।