नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को राष्ट्रपति ने उनके पद से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दो नियुक्तियों को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले की और वीसी के खिलाफ जांच होनी है। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि प्रोफेसर त्यागी जांच को प्रभावित कर सकते हैं,
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश त्यागी पर लगे आरोपों की जांच अब कमेटी करेगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रो. त्यागी के कुलपति के रूप में पांच साल के कार्यकाल में लगे आरोपों की जांच करवाने के लिए समिति गठित करने को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय बुधवार को जांच कमेटी गठित किया। वहीं, मंत्रालय ने जांच प्रभावित होने से रोकने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विजिटर यानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कुलपति प्रो. त्यागी को छुट्टी पर भेजने की पहले ही सिफारिश की थी जिसके बाद राष्ट्रपति ने बुधवार वीसी को निलंबित कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. योगेश त्यागी पर कुलपति पद पर रहने के दौरान कई आरोप और शिकायतें मिली हैं।