इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण है। उत्तराखंड मेंदेहरादून में आज शनिवार कोकलेक्ट्रेट सभागार में कोविड टीकाकरण का लकी ड्रा मेला आयोजित किया गया। इसमें अस्पताल में शामिल मरीजों को भी शामिल किया गया है। विजेताओं को इनाम भी दिये जाएंगे।लकी ड्रा प्राइज में स्मार्ट फोन, शूज, टी-शर्ट, ट्रेक पैंट और भी बहुत से गिफ्ट जनता को दिए जाएंगे। हमने कई स्लोगंस भी दिए हैं।

लकी ड्रा प्राइज में स्मार्ट फोन, शूज, टी-शर्ट, ट्रेक पैंट और भी बहुत से गिफ्ट जनता को दिए जाएंगे। हमने कई स्लोगंस भी दिए हैं। जैसे उत्तराखंड से कोरोना को भगाना है दीपावली से पहले दूसरा डोज़ लगाना है: देहरादून DM डॉ आर. राजेश कुमार https://t.co/gtkkU9X888

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार,देहरादून DM डॉ आर. राजेश कुमार ने बताया, "दूसरे डोज़ को बढ़ावा देने के लिए मेगा वेक्सीनेशन ड्राइव चलाया है। लकी ड्रा शुरू करने के बाद लगभग दोगुना लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि उत्तराखंड कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से कोरोना लकी ड्रॉ जैसी प्रतियोगिताएं शुरू की गई हैं। इस तरह की प्रतियोगिताओं के जरिये लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता आएगी।



Twitter Mentions