नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव की टोक्यो ओलंपियन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात और 2020 में देश का नाम रौशन करने वाले एथलीटों को प्रोत्साहित करने पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से लेकर खिलाड़ियों का दिल जीत लिया.

Thank you @therealkapildev Ji for the kind words.

You have been a constant source of inspiration for all sports lovers.

All of us have to work together and ensure Indian sports reaches new heights in the times to come. https://t.co/gb1aifZBW0

— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2021


पीएम मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ बैठक के दौरान स्कूलों का दौरा कर छात्रों का हौसला भी बढ़ाया था. पूर्व कप्तान के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि कपिल देव हमेशा उन लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं जो खेल को पसंद करते हैं। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि हमें मिलकर भारतीय खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.


द स्टेट्समैन में लिखे कॉलम में टीम इंडिया को 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान ने लिखा, 'यह पता नहीं है कि क्या किसी पीएम ने कभी कहा है कि वह देश में खेल की संस्कृति बनाना चाहते हैं और माता-पिता से अपील की है. युवाओं की संख्या जो अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलना चाहते हैं। पीएम मोदी ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति हो सकते हैं। उन्होंने दिखाया कि यह हमारे अभिजात वर्ग में सक्रिय रुचि लेकर कैसे किया जाता है।''


Twitter Mentions