इंटरनेट डेस्क।पश्चिम बंगाल में हाल ही विधानसभा चुनावों में भारी जनमत हासिल करने वालीं टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने आज बुधवार को लगातार तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्हें सीएम बनने की बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ममता दीदी को बंगाल की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। दीदी ने लगातार तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है।

Congratulations to Mamata Didi on taking oath as West Bengals Chief Minister. @MamataOfficial

— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2021

इससे पहले, आज बुधवार को बंगाल राजभवन में कोरोना के कारण हुए संक्षिप्त कार्यक्रम मेंराज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि उम्मीद है ममता बनर्जी संविधान का पालन करेंगी और हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

"Congratulations to Mamata Didi on taking oath as West Bengals Chief Minister," tweets Prime Minister Narendra Modi.

(File photos) pic.twitter.com/6IwbrT9sUF

— ANI (@ANI) May 5, 2021

गौरतलब है कि टीएमसी के जीतने के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर तो दीदी को शुभकामना दी थी लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया था। इसलिये ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि ये पहली बार हुआ है कि किसी पीएम ने मुझे कॉल नहीं किया। वहीं चुनावों के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी सामने आई थी। यही वजह है कि इस बार पीएम ने शपथ लेने के तुरंत बाद ही ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।



Twitter Mentions